अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

बैंक मैनेजर ने वृद्ध महिला से की अभद्रता

टिकैतनगर,बाराबंकी: कोरोना वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए गरीबों का मसीहा बनी सरकार ने इस लॉकडाउन में अपनी जनता को खर्च करने हेतु जहाँ एकाउंट में बैलेंस मुहैया कराने का प्रयास किया है तो वहीं उसी गरीब जनता को बैंक मैनेजर के द्वारा उसके प्रकोप का बलिदान भी करना पड़ रहा है जिसका प्रमाण कल टिकैतनगर बैंक ऑफ इंडिया में देखने को मिला जहां एक वृद्ध महिला अपने ही एकाउंट में बैलेंस निकलवाने गई थी जिस पर मैनेजर द्वारा अभद्र शब्दों के प्रयोग के साथ उसकी पासबुक को फाड़ दिया।

बताते चले मामला थाना टिकैतनगर के बैंक ऑफ इंडिया का है जहाँ कल पास के सटे ग्राम पंचायत कस्बा इचौली की रहने वाली वृद्ध महिला नूरजहां पत्नी कल्लन ने अपने एकाउंट से ही बैलेंस निकलवाने शाखा टिकैतनगर गई जिस पर मैनेजर सचिन कुमार ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी पासबुक को हाथ से छीनकर फाड़ते हुए कर्मचारियों के द्वारा बाहर निकाल दिया जिस पर महिला आहत होकर रोने लगी और इसकी शिकायत टिकैतनगर थाने पर करते हुए आप बीती पत्रकारों तक बताई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने जब ब्रांच मैनेजर से इस घटना के संदर्भ में बात चाही तो ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार ने मीडियाकर्मियों को ये कहते हुए की तुम लोग कुछ नही कर सकते हो मेरा जो करना है कर के दिखाओ ललकारते हुए वहाँ से भगा दिया अगर ऐसा रहा तो वो दिन दूर नही जब इस देश के चौथे स्तंभ का कोई सम्मान नही करेगा और हर कर्मचारी से लेकर आमजन अपनी मनमानी करते पाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button