बीओबी ने एमसीएलआर 0.05 फीसदी घटाया, सस्ता होगा लोन
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत धन-आधारित लोन दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। बीओबी के इस कटौती से होम और ऑटो लोन सस्ता होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को शेयर बाजार दी गई जानकारी में बताया कि बैंक ने सीमांत लागत धन-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) को संशोधित किया है, जो कि 12 नवम्बर 2020 से लागू होगी।
यह भी पढ़े: कोरोना काल में भी घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी
इस कटौती के साथ ही एक साल के लिए संशोधित एमसीएलआर 7.5 फीसदी की जगह 7.45 फीसदी होगी। बीओबी की ये दर ऑटो लोन, खुदरा लोन, आवास लोन जैसे सभी उपभोक्ता लोन के लिए मानक है। वहीं बैंक ने एक दिन से लेकर छह महीने तक के लोन पर एमसीएलआर को घटाकर 6.60 से 7.30 फीसदी तक कर दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।