व्यापार
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मोबाइल एप से जुड़े अधिकारियों को किया निलंबित, कस्टमर के खातों से छेड़छाड़ का आरोप
नई दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मोबाइल एप से नए उपभोक्ताओं को जोड़ने पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रोक लगाने के बाद अपने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह अधिकारी बैंक के मोबाइल एप बॉब वर्ल्ड से जुड़े हुए थे और आरोप है कि इन्होंने एप पर लोगों का रजिस्ट्रेशन ज्यादा दिखाने के लिए उपभोक्ताओं के खातों से छेड़छाड़ की।
निलंबित किए गए अधिकारियों में सहायक महाप्रबंधक स्तर के कुछ अधिकारी शामिल हैं। हालांकि बैंक ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने 10 अक्तूबर को बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देश दिया था कि तत्काल प्रभाव से बॉब वर्ल्ड (bob world) से नए उपभोक्ताओं को जोड़ना बंद कर दे।