मथुरा: जन-जन के आराध्य श्रीबांकेबिहारी का शनिवार को बिहार पंचमी के अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्राकट्योत्सव मनाया गया। इस दौरान ठाकुर बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली श्रीनिधिवनराज मन्दिर में प्रातः भोर से भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा। वहीं निधिवन में ठाकुरजी के प्राकट्य स्थल पर शनिवार प्रातः गोस्वामियों ने पंचामृत से महाभिषेक किया।
इसके बाद ठाकुरजी के प्राकट्यकर्ता स्वामी हरिदास ने चांदी के रथ में विराजमान होकर अपने आराध्य को निधिवन से बांकेबिहारी मंदिर बधाई देने के लिए प्रस्थान किया। वहीं बांकेबिहारी मंदिर को गुब्बारों और पुष्पों से सजाया गया है। गोस्वामी हर्षोल्लास के साथ प्राकट्योत्सव मना रहे हैं।
सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार प्रातः पांच बजे ठाकुरजी की प्राकट़य स्थली निधिवन में मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने पदों के गायन के साथ प्राकट्य स्थल का पंचामृत से महाभिषेक किया। मंदिर के सेवायत भीकचन्द गोस्वामी, राहुल गोस्वामी के सानिध्य में चांदी के रथ में विराजमान होकर प्राकट्य कर्ता स्वामी हरिदास महाराज अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी को बधाई देने मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
यह भी पढ़े: UP : फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी तय, गिरफ्तारी-कुर्की होगी
रथ के साथ बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामी, देशभर से आए भक्तजन भजनों की धुनों पर भाव नृत्य करते हुए चल रहे थे। सवारी के साथ नागपुर से विशेष बैंड बुलाया गया है। जिसकी धुन सुनकर हर कोई नाच रहा है। वहीं बांकेबिहारी मंदिर में बांकेबिहारी महाराज को पीले वस्त्र धारण कराया गया है। विशेष मोहन भोग लगाया गया। इसके अलावा प्राकट्योत्सव पर पहली बार डॉलरों से बनी माला धारण कराई गई।
मंदिर के एक सेवायत जॉनी गोस्वामी ने बताया कि जन-जन के आराध्य बांकेबिहारी को उनके प्राकट्योत्सव पर पंजाब के भक्त अभिषेक और रीतिका द्वारा डॉलरों से बनी माला अर्पित की है। बांकेबिहारी ने अपने प्राकट्योत्सव पर लाखों रुपये कीमत की अमेरिकन डॉलरों से बनी माला धारण की है।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में जहां स्वामी हरिदास महाराज का सुसज्जित चांदी का रथ एवं अन्य डोले सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।वहीं धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हए शोभायात्रा को और अधिक शोभायमान किए हुए राधाकृष्ण स्वरूप एवं महिला-पुरुष भक्तजन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।