व्यापार

आपके ट्रांजेक्शन से बैंकों की हुई 5 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानिए कैसे?

नई दिल्ली : क्या आप जानते हैं आपके पैसों से बैंकों की तगड़ी कमाई होती है. अगर नहीं तो आपको बता दें, आपके हर एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बैंकों को काफी मुनाफा होता है. दरअसल, भारत (India) में अगस्त में 10 अरब से ज्यादा कैशलेस लेनदेन हुए हैं. इनमे से ज्यादातर ट्रांजेक्शन ऑनलाइन थे. 2,000 रुपये से ज्यादा के बिल का भुगतान करने पर मोबाइल-फोन वॉलेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों पर 1.1 फीसदी चार्ज लगता है. जिसकी वजह से पेमेंट रेवेन्यू 64 बिलियन डॉलर यानि 5 लाख करोड़ तक पहुंच गया. भारत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश बन गया.

बैंक ग्राहक से हर 2000 के ज्यादा ऑनलाइन या वॉलेट ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज वसूल कर रहा है. बैंक हाई वैल्यू (high value) वाले ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाते हैं. वहीं, सरकार बैंक को कम वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन के लिए ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने पैसा देती हैं. भारत के लिए ये बहुत बड़ी बात है कि सात साल पहले शुरू हुआ ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम अब लगभग हर कहीं इस्तेमाल हो रहा है.

ऑनलाइन लेनदेन से भारत के बैंकों ने 64 अरब डॉलर यानि 5 लाख करोड़ की कमाई कर डाली है. जिसके बाद भारत दुनिया में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है. भारत का भुगतान राजस्व पिछले साल बढ़कर 64 बिलियन डॉलर हो गया है. 64 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनेरेट करके भारत ऑनलाइन भुगतान से कमाई के मामले में चौथे नंबर पर आ गया है. टॉप 4 में चीन, अमेरिका और ब्राजील और भारत का नाम शामिल है. ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ते चलन के कारण डिजिटल कमर्शिअलाइजेशन में वृद्धि हुई है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. पिछले साल से, क्रेडिट कार्ड को भी UPI से लिंक करने की अनुमति दी गई है. जिस कारण लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं.

पिछले साल देश के बैंकों से 620 बिलियन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए थे. तब भारत ऑनलाइन लेनदेन के मामले में पांचवे नंबर पर था. आने वाले समय में 2027 तक यह आंकड़ा बढ़कर 765 बिलियन हो जाएगा. इनमें से तीन में से लगभग दो एक्सचेंज ऑनलाइन हुए हैं. बता दें, फिनटेक कंपनियों के अलावा बैंकों ने भी अपने वॉलेट और UPI मोड को ऑनलाइन लेनदेन के लिए शुरू कर दिया है. जिससे ग्राहक चंद सेकंड में ही ऑनलाइन एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेज सकते हैं.

Related Articles

Back to top button