उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेंगे बैंक, यूपी में 22 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नई दिल्‍ली : कई राज्यों के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के उपलक्ष्या में आज यानी 15 जनवरी को कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और असम में बैंक बंद हैं। वहीं 16 जनवरी यानी मंगलवार को तमिलनाडु में तिरुवल्लुवर दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। 17 जनवरी बुधवार को चंडीगढ़ में बैंक हॉलीडे है। तमिलनाडु में इस दिन उझावर थिरुनल के उपलक्ष्य में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्‍ट 1881 के तहत 22 को बैंकों में भी अवकाश रहेगा। इस दिन एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस, बंधन बैंक समेत सभी प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे। एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग जारी रहेगी।

अगले हफ्ते छुट्टियों की भरमार है। 21 को रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वजह से उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 22 जनवरी को ही मणिपुर में इमोइनु इरतपा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलीडे कैंलेडर 2024 के मुताबिक 23 जनवरी यानी मंगलवार को मणिपुर गान नगाई के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। जबकि, अन्य राज्यों में खुले रहेंगे। इसके बाद 25 जनवरी गुरुवार को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 26 जनवरी शुक्रवार यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में बैंक समेत सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। 27 जनवरी को सेकेंड सैटरडे और 28 को संडे होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button