बार एसोसिएशन कादीपुर ने वैश्विक महामारी को देखते हुए किया बैठक
कादीपुर / सुलतानपुर: बार ऐशोसिएसन कादीपुर के अधिवक्ताओं ने वैश्विक महामारी करो ना के लाक डाउन को देखते हुए एक आवश्यक बैठक अधिवक्ता सभागार में किया जिसकी अध्यक्षता बार ऐशोसिएसन के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह उर्फ दिवाकर सिंह ने किया बैठक में कोरोना वायरस महामारी पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने आने वाले विषम परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया कि अधिवक्ता कल्याण निधि से तीन लाख रुपए का फंड जारी किया जाय प्रत्येक अधिवक्ता को एक हजार रुपए दिया जाए बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर सहमति जताई अधिवक्ताओं के सर्व सम्मत से सहमति के बाद प्रत्येक अधिवक्ता को अधिवक्ता कल्याण निधि से रुपए निकाल कर प्रत्येक अधिवक्ता को एक एक हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया की यह व्यवस्था बैठक के दूसरे दिन से लागू रहेगी इस व्यवस्था के तहत सभी अधिवक्ता को इस विषम परिस्थिति में दिया जायेगा ।
उक्त बैठक में बार ऐशोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष जयशंकर तिवारी ब्रज कुमार सिंह, भूनेशवरी द्रत तिवारी,अब्दुल रशीद,कृष्ण कुमार तिवारी, रमेश तिवारी , बार ऐशोसिएसन के सचिव अरुण बर्मा पूर्व सचिव इन्द्र सेन तिवारी, अशोक कुमार पाण्डेय, आदर्श सिंह करूणेश पाठक सजंय सिंह, लालजी शुक्ल, भरत राज पाण्डेय,मगंला तिवारी, शेष नाथ तिवारी, रमाकान्त बरनवाल, देबी सहाय मिश्र, पूबॅ सचिव रंजीत सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थिति रहे।