ठेके पर शराब पीते रहे बाराती, दुल्हन करती रही इंतजार, नशे में इतना डूबे कि वापस लौट गई बारात
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कन्नौज जनपद में ठेके पर शराब पीने गए बारातियों के चलते तय समय पर बारात नहीं पहुंची और फिर मारपीट हो जाने के बाद बारात वापस लौट गई। शादी के मंडप में सज धज कर दुल्हन काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन बारात ना आने के चलते उसके उम्मीदों पर पानी फिर गया। शराबी बारातियों द्वारा शराब ठेके पर मारपीट करने के मामले में शराब ठेका संचालक द्वारा बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
दरअसल, यह पूरा मामला कन्नौज जनपद के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी सोमवार को होनी थी, बारात भाउलपुर स्थित सलोनी गेस्ट हाउस में आनी थी। शादी के दिन वर पक्ष के लोग समय से बारात लेकर निकले और गेस्ट हाउस पहुंचने की बजाय शराब ठेके पर पहुंच गए।
बिजली गुल होने पर घर के बाहर सोया था परिवार, आधी रात को नकदी और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई बेटी शराब ठेके पर बारातियों ने चक्कर शराब पी। इस दौरान सेल्समैन द्वारा पांच रुपए अधिक लिए जाने पर बारातियों और सेल्समैन के बीच कहासुनी होने लगी। बारातियों की संख्या अधिक थी, ऐसे में देखते ही देखते वहां पर काफी संख्या में बाराती एकत्र हो गए। एकत्र बारातियों ने सेल्समैन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके बाद शराब ठेका संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
शराब ठेके पर बारातियों द्वारा हंगामा करने और मारपीट करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से तीन बारातियों को पकड़ ली और पुलिस चौकी पर लेकर पहुंची। बाद में तीनों बारातियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। बारातियों के पकड़े जाने के बाद दूल्हे और बाराती वहीं से अपने घर वापस लौट गए। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन का इलाज कर इंतजार करती रही, काफी देर तक बरात ना आने के बाद जब लोगों ने फोन कर जानकारी ली तो पता चला की अब बारात नहीं आएगी।
बारात ना आने की बात सुनकर लड़की पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी और तैयारियों में चार लाख से अधिक रुपए खर्च किए गए थे। वहीं इस बारे में सौरिख थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मीडिया को बताया गया कि शराब ठेके पर शराब पीकर बारातियों द्वारा उत्पात मचाया गया था। तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक लड़की पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।