कोविड-19: कोरोना महामारी से जंग में बाराबंकी पुलिस मुस्तैद
बाराबंकी (भावना शुक्ला): कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक सब पूरी तरह मुस्तैद है अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की सेवा के लिए दिन-रात जुटे हैं तहसील व पुलिस प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। लोगों को महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने घर परिवार से दूर लाकडाउन का पालन करवाने व सोशल डिस्टेंस के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं मानवतावाद की सेवा को ही सच्ची सेवा मानकर यह कर्मयोगी दिन-रात जनमानस की सेवा में जुटे है।
प्रभारी निरीक्षक हैदर गढ़ धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी लगातार क्षेत्र के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को लाकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करते हैं शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी जान की परवाह ना करते हुए निरंतर राष्ट्र सेवा में जुटे है प्रभारी निरीक्षक की लोकप्रिय कार्यशैली से आम जनमानस काफी खुश है।
हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से कुछ दूर स्थित सुबेहा थाना में तैनात प्रभारी निरीक्षक गंगेश शुक्ला द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शासन के निर्देशों का पालन कराया जाता है। लोगों को महामारी के प्रति जागरूक भी करते हैं। खाना पानी की बिना परवाह किए घर परिवार से दूर निरंतर जनमानस की सेवा में जूटे कर्मयोगी राष्ट्र सेवा में पूरी तरह समर्पित है।
कस्बा हैदर गढ़ में तैनात कस्बा इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा चौबीसों घंटे अनावरत सुरक्षा के प्रति मुस्तैद रहते हैं। कस्बे में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने वाले कस्बा इंचार्ज लगातार महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं समय-समय पर लंच पैकेट राहत सामग्री मास्क आदि का वितरण भी इनके द्वारा किया जाता है कस्बा इंचार्ज की कार्यशैली से कस्बे में लाकडाउन का पूर्ण पालन हो रहा है।
कोतवाली हैदर गढ़ में तैनात कोतवाली क्षेत्र के अंतिम छोर पर रायबरेली बाराबंकी बॉर्डर सीमा पर ड्यूटी कर रहे सिपाही विपिन कुमार पांडे भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर डटे रहते हैं। खाना-पीना की परवाह किए बिना घर परिवार से दूर जनमानस को ही सब कुछ मानते हुए राष्ट्र सेवा में अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्ण समर्पित हैं। इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को महामारी के प्रति जागरूक किया जाता है वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील भी करते हैं।
कोतवाली हैदर गढ़ कस्बे में तैनात सिपाही किशन यादव अपने परिवार से दूर कोरोना महामारी की परवाह किए बिना निरंतर चौराहे पर ड्यूटी करते हैं। असहाय निराश्रित गरीब लोगों को मास्क व लंच पैकेट भी उपलब्ध कराते हैं जनसेवा को ही सब कुछ मान कर निरंतर जनमानस की सेवा में राष्ट्रहित में समर्पित रहते हैं।
कोतवाली हैदरगढ़ में ही तैनात अपने सरल व सज्जन स्वभाव के लिए क्षेत्र में चर्चित दरोगा परमिंदर सिंह द्वाराबॉर्डर सीमा पर पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार ड्यूटी की जा रही है। सिंह गरीब जनता में पहले भी लोकप्रिय रहे हैं। इस आपदा में आम जनमानस को राहत सामग्री लंच पैकेट मास्क लोगों को जागरूक करना इनकी आदत सी बन गई है। घर परिवार से दूर अपनी जान की परवाह किए बिना निरंतर यह समाज सेवा में जुटे रहते हैं राष्ट्रहित में ड्यूटी करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं।