राज्यस्पोर्ट्स

बारबोरा क्रेजसिकोवा महिला डबल्स और सिंगल्स ख़िताब से एक जीत दूर

स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन 2021 बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने महिला डबल्स के फाइनल में एंट्री ली. बारबोरा-सिनियाकोवा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पौलेंड की मैग्डा लिनेटे और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को मात दी. क्रेजसिकोवा ने मारिया सकारी को हराकर एकल फाइनल में जगह बनाई जहां उनका मैच अनास्तासिया से होगा.

क्रेजसिकोवा और सिनियाकोवा ने सेमीफाइनल में पोलैंड की मैग्डा लिनेटे और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा पर 6-1, 6-2 से मात दी. अब बारबोरा क्रेजसिकोवा के पास रोलां गैरां में 2000 में मैरी पीयर्स के बाद दोनों खिताब जीतने का मौका होगा.

सिंगल्स के फाइनल में उनकी टक्कर अनास्तासिया पावलीयुचेंकोवा से होगी. युगल सेमीफाइनल में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और पोलैंड की इगा स्वियातेक की टक्कर रोमाना की इरिना कैमेलिया बेगू और अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का से होगी.

Related Articles

Back to top button