त्रिवेदीगंज के बेसिक शिक्षकों ने मिशन प्रेरणा अंतर्गत लगायी शैक्षिक प्रदर्शनी
हैदरगढ़,बाराबंकी : मंगलवार को बैजनाथ शिवकला महाविद्यालय के सभागार परिसर में विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के बेसिक शिक्षकों द्वारा मिशन प्रेरणा अंतर्गत शैक्षिक संगोष्ठी व प्रदर्शनी आयोजित की गयी।
उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ डॉ जितेंद्र कटियार, उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट हिफ्ज़ुर्रहमान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी वीपी सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि रहे उपस्थित
उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल,बैजनाथ शिवकला महाविद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व सदस्य विधान परिषद रामपाल वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेन्द्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष दिनेश मौर्य, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, शिक्षक प्रतिनिधि अरूणेन्द्र वर्मा तथा अकादमिक रिसोर्स पर्सन एवं शिक्षक प्रतिनिधि शिव सागर सिंह, राम यश विक्रम, मिशन अभ्युदय से प्रेम वर्मा, ए आर पी पीयूष श्रीवास्तव, डॉ अनीता गुप्ता, सुभाष चंद्र, रेनू सिंह एवं समस्त संकुल शिक्षक व तकनीकी सहयोगी नीरज अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज ने बताया
उक्त अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इसका आयोजन शिक्षकों के मध्य शैक्षिक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना व उनका उत्साहवर्धन करना है । साथ ही समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे ताकि शिक्षकों को इस प्रकार के मंच मिलते रहे एवं वह अपनी दक्षताओं का प्रदर्शन इसी प्रकार करते रहें । मंच का संचालन रेनू सिंह , गरिमा त्रिपाठी व महिमा सिंह के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में डीबी सिंह, विनय त्रिवेदी, सुनील भारती, राम प्रकाश शर्मा, केशव सिंह, अनुपम , उदयराज, ललित, कुलदीप उमेश सहित विकास खंड के अन्य सैकड़ों शिक्षक भी उपस्थित रहे । शिक्षकों द्वारा लगाए गए मॉडल देखते ही बनते थे।
बीएसए वीपी सिंह व एस डी एम डॉ जितेंद्र कटियार ने कहा कि यह प्रयास अत्यधिक अच्छा है उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना कर प्रोत्साहित किया । डायट प्राचार्य हिफ्ज़ुर्रहमान ने भी समस्त मॉडल का अवलोकन किया एवं शिक्षकों की प्रसंशा की।
यह भी पढ़े: एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी टाइगर 3 में मचायेगी धूम
बोले प्राचार्य
प्राचार्य ने कहा कि अन्य विकास खण्ड के शिक्षकों को भी त्रिवेदीगंज के विद्यालयों को देखकर अनुकरण करना चाहिए। उक्त प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय कबूल पुर, प्राथमिक विद्यालय ज्ञानमती खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय जहानपुर, प्राथमिक विद्यालय कर्मेमऊ,उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरी, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनाबाद, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़नापुर, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजवापुर, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दौलतपुर, भिलवल, जौरास, दहिला उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़वल, प्राथमिक विद्यालय रबड़हिया, सदरुद्दीनपुर, राघवपुर, मवैया मझगवां,जलालपुर, बक्सन पुर, खैराबीरू, मौलाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवाजगंज, तहवापुर भवनियापुर, सोनिकपुर, संविलयन विद्यालय शाहपुर सिदवी, इलियासपुर सहित सैकड़ों विद्यालयों द्वारा अनेक प्रकार के वर्किंग शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया ।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।