जगदलपुर : बस्तर विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन पुराने तरीके से होगी। पिछले दो सालों से कोविड-19 की वजह से परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही थीं, चूंकि अब कोविड का खतरा नहीं है। ऐसे में बीयू परीक्षाओं को ऑफलाइन पुराने तरीके से करवाने जा रहा है। परीक्षा से पहले फॉर्म भरने के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है। वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्र 15 से 31 दिसंबर से तक फार्म भर सकते हैं।
कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी फार्म भरने का शेड्यूल तैयार किया गया है। फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा और परीक्षा 31 केंद्रों में ऑफलाइन मोड से होगी। परीक्षार्थियों से मुख्य वार्षिक परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने की तिथि 15 से 31 दिसंबर तक निर्धारित है। इस अवधि में परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन किए गए परीक्षा आवेदन संबंधित महाविद्यालय में जांच एवं ऑनलाइन वेरिफाई कराकर, सहपत्रों सहित जमा करने की तिथि 15 दिसंबर से 02 जनवरी तक निर्धारित है। हार्डकॉपी सहित वेरिफाइड परीक्षार्थियों की सत्यापित सूची एवं शेष प्रमाण पत्र महाविद्यालय से विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि 03 से 06 जनवरी तक निर्धारित है।