स्पोर्ट्स डेस्क : बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी में भारत को 2012 में अंडर 19 विश्व कप जीत दिलवाई थी, अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्मुक्त ने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की. वो अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 के फाइनल में नाबाद 111 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.
उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि मुझे कैसा महसूस करना चाहिए क्योंकि मैं ईमानदारी से अभी भी इसका पता लगा रहा हूं.