स्पोर्ट्स

विराट कोहली को लेकर बैटिंग कोच ने की जमकर तारीफ, शतक पर कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्‍ली : भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठोर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। डॉमिनिका में खेले गए पहले मुकाबले में कोहली ने 76 रनों की दमदार पारी खेली, मगर वह अपने शतक से फिर से चूक गए। किंग कोहली को एक बार फिर शतक से चूकता देख फैंस निराश हुए, मगर बैटिंग कोच का कहना है कि शतक तो उनका आज कल में आ जाएगा, मगर जिस तरह उन्होंने पहले टेस्ट में बल्लेबाजी की वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए सीख होगी। बता दें, भारत दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है।

भारतीय बैटिंग कोच ने कहा ‘वो बैटिंग बहुत अच्छी कर रहे हैं और एक बैटिंग कोच होने के नाते मेरा मानना है कि बैटिंग और क्रिकेट अडैबिलिटी के बारे में है। एक तरह से खेलना…वो थोड़ा एग्रेसिव प्लेयर भी है….वो डेफिनेटली थोड़ा डोमिनेट करके खेलते हैं। लेकिन बेहतर प्लेयर वो है जो अपनी गेम को चेंज कर सकता है। कंडीशन के हिसाब से, टीम की जरूरत के हिसाब से जो खेलना जानता है वो ज्यादा अच्छा प्लेयर है और विराट की सबसे बड़ी क्वालिटी वही है। वो ऐसा खिलाड़ी है जो हर फॉर्मेट को अलग तरह से खेलता है। वो कंडीशन के हिसाब से अपनी गेम चेंज कर सकते हैं और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी।’

उन्होंने आगे कहा ‘उस विकेट पर जहां बहुत ज्यादा टर्न कर रहा था जब तक उनकी बारी आई। जैसे उन्होंने डिफेंड किया लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए सीख होगी कि कैसा खेलना चाहिए जब बॉल आपसे दूर जा रही हो। जैसा वो खेले उसे देखकर काफी मजा आया और 100 तो बनेगा ही आज नहीं तो कल जैसा वो खेल रहे हैं 100 तो बनेगा ही।विराट कोहली के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाला दूसरे टेस्ट काफी खास रहने वाला है। दरअसल, यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला होगा। फैंस चाहेंगे कि वह इस खास उपलब्धि का जश्न एक शतक के साथ मनाएं।

Related Articles

Back to top button