अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा में सत्ता की जंग: PM मार्क कार्नी और पियरे पोएलिवरे आमने-सामने, 4% के फासले पर अटकी किस्मत

नई दिल्ली: कनाडा में सोमवार (28 अप्रैल) को आम चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में मौजूदा लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का मुकाबला कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोएलिवरे से है। एक नैनोस पोल के मुताबिक दोनों बड़ी पार्टियों के बीच का फासला सिर्फ 4 प्रतिशत अंकों का है। पहले नतीजे शाम 7 बजे से 7:30 बजे (ईएसटी समय) के बीच अटलांटिक प्रांतों से आना शुरू होंगे और ज्यादातर नतीजे रात 9:30 बजे (ईएसटी) तक सामने आ जाएंगे।

यह चुनाव उस समय हो रहा है जब कनाडा की राजनीति में काफी उथल-पुथल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ जनता में गुस्सा बढ़ने के बाद उन्होंने चौंकाने वाला इस्तीफा दिया था। अगर मार्क कार्नी को बहुमत नहीं मिला, तो वे कनाडा के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन जाएंगे। वहीं, उनके विरोधी पियरे पोएलिवरे ‘कनाडा फर्स्ट’ नीति के साथ जनता के बीच लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं। वे आर्थिक सुधार और सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी का वादा कर रहे हैं।

कनाडा चुनाव की 10 मुख्य बातें

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को अपना चुनाव प्रचार खत्म किया।
दोनों नेताओं ने प्रचार में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और कनाडा पर कब्जे की धमकी को बड़ा मुद्दा बनाया।
मार्क कार्नी ने वादा किया कि वे केंद्र सरकार का घाटा कम करेंगे, सबसे कम आय वाले टैक्स ब्रैकेट का टैक्स घटाएंगे और पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 1 मिलियन कनाडाई डॉलर तक की प्रॉपर्टी पर GST हटाएंगे।
पियरे पोएलिवरे ने भी वादा किया है कि वे सबसे निचले टैक्स ब्रैकेट में 15% की कटौती करेंगे, कार्बन टैक्स खत्म करेंगे और पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 1.3 मिलियन कनाडाई डॉलर तक फेडरल टैक्स हटाएंगे।
रविवार के नैनोस पोल के मुताबिक दोनों पार्टियों में लगभग 4 फीसदी का फासला है, जो शनिवार के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है।
6 जनवरी को, जब ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा की थी, तब पोएलिवरे की पार्टी को लिबरल्स से 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त थी।
वोटिंग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे (ईएसटी) तक होगी।
कनाडा में 2.8 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं जो 343 सीटों के लिए सांसद चुनेंगे।
कनाडा में 6 टाइम ज़ोन हैं, इसलिए मतदान अलग-अलग समय पर बंद होगा। न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में मतदान रात 7 बजे (ईएसटी) बंद होगा।
ब्रिटिश कोलंबिया के 43 सीटों वाले इलाकों में बेहद कड़ा मुकाबला है।

Related Articles

Back to top button