प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले के बवाना इलाके में गुरुवार रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने की कोशिश करती रही। पुलिस शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को रात 12:30 बजे बवाना डीएसआईआईडीसी सेक्टर-3 स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंंची, आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई थी। फैक्ट्री में कोई नही था। आसपास की फैक्ट्री की छत से पानी फैंककर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग काफी तेजी से ऊपर की तरफ फैल रही थी। दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश की। बताया गया कि फैक्ट्री में लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था। जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फैली। दमकल की कोशिश लगी रही कि वो आग को बाकी मंजिल पर जाने से रोक सके।