

पार्थ रिपब्लिक मैदान पर डिवाइन क्लब ने आलोक यादव (नाबाद 104 रन, 101 गेंद, 14 चौके, दो छक्के) के शतक व शुभम यादव (74 रन, 60 गेंद, 9 चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक से निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 259 रन बनाए। एसडीएस अकादमी से अमन चैधरी ने चार विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसडीएस अकादमी निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 213 रन ही बना सकी। स्वाभिमान सिंह (46 रन, 83 गेंद, 8 चौके) ने कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डिवाइन क्लब से श्रवण गुप्ता ने चार विकेट चटकाए।
लाइफ केयर की जीत में शुभम का कमाल

सेंट एन्स अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साजिद हुसैन (32) व शुभम शुक्ला (29) की पारियों से 36.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। लाइफ केयर से शुभम मिश्रा ने चार, हिमांशु यादव ने तीन व दर्शित ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लाइफ केयर क्लब ने गौरव रावत (63 रन, 36 गेंद, 9 चौके, दो छक्के), मनीष कुमार (नाबाद 27) व अतुल सिंह (नाबाद 24) की पारी से 19.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया।