

टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और गौरव रावत ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। वहीं चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। पार्थ अकादमी से अप्रतिम तिवारी ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अभिनव उपाध्याय व आसिफ अली को एक-एक विकेट मिला। जवाब में पार्थ अकादमी ने प्रियांक भट्ट (नाबाद 44 रन, 50 गेंद, 7 चौके) व कोमल होरा (21) की पारी से 21 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। लाइफ केयर से मनीष कुमार व शुभम मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।