BB13: कोएना मित्रा का बड़ा खुलासा, बोलीं- बाथरूम में बंद कर…
बिग बॉस का 13वां सीजन जमकर सुर्खियों में है। दर्शकों को न सिर्फ शो में लव टायएंगल पसंद आ रहे हैं बल्कि कंटेस्टेंट्स की लड़ाई को भी वो एन्जॉय कर रहे हैं। इसके साथ ही कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी को लेकर हर रोज कोई न कोई खुलासा कर रहे हैं। शो के 6वें दिन कोएना मित्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया।
एपिसोड में कोएना मित्रा अपने एक्स ब्वायफ्रेंड के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उनका आखिरी रिलेशनशिप अच्छा नहीं था। कोएना ने बताया कि वह सात साल पहले एक तुर्की के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं और यह रिश्ता काफी कड़वाहट के साथ खत्म हुआ।
कोएना ने कहा- ‘वो टर्की से थे। शुरु में तो सब अच्छा था लेकिन धीरे धीरे चीजें बदलने लगी। वो बहुत पोजेसिव थे। एक बार तो उसने मुझे मेरे घर के ही बाथरूम में बंद कर दिया था ताकि मैं काम पर न जा सकूं।’ इसके आगे कोएना ने कहा कि एक बार उन्होंने कहा था कि तुम जब टर्की आओगी तो मैं तुम्हारा पासपोर्ट जला दूंगा ताकि तुम वापस न जा पाओ।
बता दें कि इसके अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच प्यार भरी नोकझोंक हुई। दरअसल सिद्धार्थ ने आसिम से खाने को लेकर बात की तो इस पर रश्मि ने सिद्धार्थ का साथ दिया। लेकिन सिद्धार्थ ने रश्मि पर ही मजाकिया कमेंट कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिली। जिसमें रश्मि ने कहा कि तुम अंदर थैंक्स गिविंग एटीट्यूड है। मैं तुम्हारी मदद करती हूं लेकिन तुम कभी मदद नहीं करते हो।
वहीं पारस को लेकर शहनाज और माहिरा में बहस देखने को मिली। दरअसल माहिरा शहनाज के पास आईं और कहा कि अगर तुम्हें पारस के मुझसे बात करने को लेकर कुछ समस्या है तो साफ कर दो। इस पर शहनाज ने कहा कि मुझे कोई समस्या क्यों होगी, वो कौनसा मेरा ब्वॉयफ्रेंड है। ब्वॉयफ्रेंड शब्द सुनकर माहिरा भड़क गईं और दोनों लोगों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद माहिरा वहां से चली गईं। इसके बाद पारस ने शहनाज से कहा कि वो उसे चुनते हैं। हालांकि बाद में माहिरा के पास जाकर पारस ने कहा कि क्या ऐसे ही किसी की भी वजह से हमारा रिलेशन तोड़े दोगी तुम ?