लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गौरांग मणि त्रिपाठी (35 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी तथा अंजनेय सूर्यवंशी (52) के नाबाद अर्धशतक से इंडियन इलेवन ने बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग में आस्का जिमखाना को 8 विकेट से हराया। अखिलेश दास स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्का जिमखाना ने 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए। शैलेंद्र यादव (27), अमन सिंह (19) और अजीत सिंह ( 14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
इंडियन इलेवन से गौरांग मणि त्रिपाठी ने 35 रन और अरुण प्रधान ने 7 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। जनार्दन सिंह और अरुण चौहान को एक-एक विकेट मिला। इसमें इंडियन इलेवन टीम के कप्तान अभिनव श्रीवास्तव ने शानदार विकेट कीपिंग का प्रदर्शन करते हुए चार खिलाडिय़ों को स्टंप किया। जवाब में इंडियन इलेवन ने 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज अंजनेय सूर्यवंशी और कान्हा श्रीवास्तव ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 59 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। कान्हा ने 35 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। अंजनेय सूर्यवंशी ने 53 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की सहायता से नाबाद 52 तथा शोएब कमाल ने 22 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। आस्का जिमखाना की ओर से जय शुक्ला ने 32 रन देकर दो विकेट लिये। अन्य मैचों में मैन ऑफ द मैच अपूर्व सिंह (54) के अर्धशतक से द्रोण अकादमी ने जयपुरिया खेल मैदान पर सी डिवीजन मैच में नेशनल यंगस्टर को 11 रन से हराया।