लखनऊस्पोर्ट्स

बीबीडी सी डिवीजन लीगः नकवी स्पोर्टिग अंतिम चार में 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार (110) के शतक और ऐश नवलानी (71) के अर्धशतक की सहायता से नकवी स्पोर्टिग ने 15वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग के क्वार्टर फाइनल में डिवाइन क्लब को 134 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नकवी स्पोर्टिंग ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। राहुल कुमार (110 रन, 56 गेंद, 12 चौके, 6 छक्के) ने आतिशी शतक जड़ा तो ऐश नवलानी (71 रन, 90 गेंद, 8 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली। डिवाइन क्लब से रामजी गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव और राहुल विष्वकर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में डिवाइन क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.1 ओवर में 166 रन ही बना सका। रॉनी राठौड़ (36) और राहुल विष्वकर्मा (29) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार को टाल न सके। नकवी स्पोर्टिंग से असीम अहमद ने चार और आरपी सिंह ने दो विकेट चटकाए।
अरविंद का शतकः क्रिकेट बडीज विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अरविंद वर्मा (100) के शतक की सहायता से क्रिकेट बडीज ने बीके दीक्षित स्मारक मथारू ट्राफी के मैच में सीएएल एग्जीक्यूटिव इलेवन को 60 रन से हराया।
एनईआर स्टेडियम पर क्रिकेट बडीज ने अरविंद वर्मा (100 रन, 59 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) के साथ संजय सिंह (37) की पारी की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाए। सीएएल एग्जीक्यूटिव इलेवन से हैदर रजा ओर अजय कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में सीएएल एग्जीक्यूटिव इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 120 रन ही बना सका। टीम से अजय लाल (36) और हैदर रजा (24) ही टिक कर खेल सके। क्रिकेट बडीज से राकेश जोशी और अरविंद मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button