BBL में नया प्रयोग देख हर कोई रह गया दंग, देखें VIDEO
क्रिकेट में नए प्रयोग हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. मुकाबले की शुरुआत को रोचक बनाने के लिए परंपरागत तरीकों को अलविदा कहा जा रहा है. इसी कड़ी में ब्रिस्बेन में बुधवार को जो हुआ, वह क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर गया.
दरअसल, 19 दिसंबर को प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (BBL 2018/19) का आगाज हुआ. इस टी-20 लीग के आठवें सीजन की शुरुआत ब्रिस्बेन हीट और पिछली चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर टीम के बीच मुकाबले से हुई.
.@StrikersBBL win the bat flip and will bowl first #BBL08 pic.twitter.com/9MiFftCtNY
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2018
हैरतअंगेज यह रहा कि दोनों टीम के कप्तान- क्रिस लिन (ब्रिस्बेन हीट) और कोलिन इनग्राम ( एडिलेड स्ट्राइकर) मैच से पहले टॉस के लिए जरूर गए, लेकिन टॉस सिक्का उछालकर नहीं, बल्कि बल्ला उछालकर हुआ.
बीच मैदान पर दोनों कप्तानों के सामने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बल्ला उछाला और एडिलेड स्ट्राइकर
के कप्तान कोलिन इनग्राम ने बल्ले वाला ऐतिहासिक टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया. आईपीएल में क्रिस लिन फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स में हैं, जबकि कोलिन इनग्राम को एक दिन पहले ही जयपुर में हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.