बीबीएल : युवा प्लेयर मुजीब उर रहमान कोरोना संक्रमित
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके है. इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बैश लीग ( बीबीएल) में भाग लेने वाले अफगान के युवा प्लेयर मुजीब उर रहमान कोरोना संक्रमित हो गए है. इस टाइम गोल्ड कोस्ट अस्पताल में एडमिट मुजीब की डॉक्टर्स की देखरेख कर रहे है.
ब्रिस्बेन हीट टीम में शामिल मुजीब उर रहमान पिछले सप्ताह अपने अन्य साथियों के साथ आये थे और क्वींसलैंड के नियमों के मुताबिक दो हफ्तों के आइसोलेशन के दौरान शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट हुआ जिसमें उनके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई. क्वींसलैंड क्रिकेट चीफ टेरी सेवेंसन के अनुसार, हम इस युवा प्लेयर पर नजर रखे हैं और साथ में हम अधिकारियों से समन्वय बनाने में लगे है जिससे प्लेयर्स को कोई समस्या नही हो.
बिग बैश के मुखिया एलिस्टर डोडसन के मुताबिक, प्लेयर्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. मुजीब उर और ब्रिस्बेन हीट को हमारा पूरा सहयोग है और ये भी तय होगा कि नियमों का पालन हो. बीबीएल का तीसरा सत्र खेल रहे मुजीब उर रहमान के 18 मुकाबलों में इकोनामी 6.08 फीसदी रही जो कि टी-20 में बेहतरीन कहा जाता है. इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमित हुए नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने क्रिसमस के बाद अपनी टीम का हिस्सा हो सकते है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।