टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

बिहार क्रिकेट को बचाने के लिए जंग हुई तेज, बीसीए के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ हो एक्शन

पटना। बिहार में क्रिकेट को लेकर लगातार घमासान देखने को लगातार बढ़ रहा है। दरअसल यहां पर फैले क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर अब जंग अंतिम दौर में पहुंच गई है। क्रिकेट को लेकर अरसे से लड़ाई लड़ रहे आदित्य वर्मा ने एक बार फिर बिहार क्रिकेट को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार  में लिप्त बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और सचिव के आलावा सभी चयनकत्ताओं को फौरन गिरफ्तार करने के लिए सूबे के मुखिया से गुहार लगायी है।

उन्होंने इस बाबत पटना में एक प्रेस वार्ता करके कहा कि बिहार क्रिकेट में  भ्रष्टाचार चरम पर है और इसे रोकना होगा नहीं यहां पर क्रिकेट खतरे में पड़ जायेगा। उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गोपाल बोहरा और सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह पर मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के शीर्ष आला आधिकारी में से एक अपने पावर का गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को एफआईआर दर्ज होने के बावजूद मुकदमा दर्ज करने में देरी हुई। इससे पहले भी मामला दबाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बीसीए के अध्यक्ष और सचिव ने अपने गलत काम पर पर्दे डालने के लिए एडवाजर कमेटी बना डाली है। इस कमेटी में सत्ताधारी दल के राजनेताओं के अलावा शीर्ष पुलिस पदाधिकारी शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button