वाराणसी

फ्रेशर पार्टी में बीसीए के छात्र-छात्राओं ने की खूब की मस्ती

RSMT मेंं आयोजन, मिस फ्रेशर अंशिका श्रीवास्तव और उत्कर्ष चुने गये मिस्टर फ्रेशर

वाराणसी : मस्ती, म्यूजिक, और डांस। कॉलेज का हर स्टूडेंट इन्हीं रंगों में रंगा था। मौका था उदय प्रताप कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा “आशीर्वाद लान” में फ्रेशर पार्टी का आयोजन। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर अमन गुप्ता ने राजर्षि जी को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया| संस्थान प्रमुख ने छात्रों को फ्रेशर पार्टी के आयोजकों और नव-प्रवेशी छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का संचालन आद्या श्रीवास्तव और शुभम ने किया।

इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने हिंदी गाना आज ब्लू है पानी पानी …..नच दे नच दे …..और लंदन ठुमकदा नचने दे ….. पर बेहद शानदार नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा किया गया। वहीं छात्रों ने लेजी डांस की सुंदर प्रस्तुति कर सभी की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों ने एक साथ ग्रुप डांस में खूब ठुमके लगाए और सर्वसम्मति से मिस फ्रेशर अंशिका श्रीवास्तव और मिस्टर फ्रेशर उत्कर्ष को चुना। इस कार्यक्रम को संस्थान के सभी वरिष्ठ अध्यापक डॉ चंद्रप्रकाश सिंह, आनंद श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी, सुजीत सिंह, विजय पांडे, अनुराग सिंह, आनंद मोहन पांडे, प्रीति नायर, रामेश्वरी सोनकर और राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में किया गया।

Related Articles

Back to top button