बीसीबी ने अपने प्लेयर्स को आईपीएल खेलने के लिये देगा एनओसी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में खेले जाने वाले आईपीएल के लिये बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने के लिये मंजूरी दे दी है. बीसीबी ने आईपीएल के लिये अपने प्लेयर्स को अनापत्ति पत्र (एनओसी) देने का फैसला किया है.
बीसीबी के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने बोला कि मुस्तफिजुर रहमान एनओसी मांगते हैं तो हम उन्हें देंगे. हमने शाकिब अल हसन को पहले ही एनओसी दे दिया है. उन्होंने बोला कि बोर्ड का फैसला है कि जो एनओसी मांगेगा, हम देंगे क्योंकि कोई नेशनल टीम में खेलने का इच्छुक नहीं है तो उसे इसके लिये जोर देने का मतलब नहीं है.
उन्होंने बोला कि अगले महीने बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज मई में होगी. हालांकि आईपीएल के शेड्यूल को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. आईपीएल के 14वें सत्र के लिये प्लेयर्स की नीलामी हो चुकी है. वैसे आईपीएल का 14वां सत्र इस वर्ष अप्रैल से जून के बीच होना है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos