भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में गुटबाजी के कारण राज्य क्रिकेट का बंटाधार हुआ है। यही कारण है कि आज तक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिल पाई है। इसका खामियाजा स्थानीय खिलाड़ियों को उठाना पड़ रहा है। एसोसिएशन को जल्द मान्यता दिलाने के लिए बीसीसीआई शीघ्र ठोस कदम उठाएगा।
आईआईटी रुड़की के एनसी निगम सभागार में शुक्रवार को अमर उजाला से विशेष बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड गठन के 16 वर्ष बाद भी क्रिकेट एसोसिएशनों में खींचतान के चलते किसी को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिल पाई है। जबकि 10-12 वर्षों से प्रदेश की कई एसोसिएशन इसके लिए प्रयास कर रही हैं। मजबूरन प्रदेश के खिलाड़ी दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि बाहरी राज्यों में क्रिकेट में अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हो रहे हैं।