स्पोर्ट्स
BCCI को SC से मिली बड़ी राहत, राजकोट मैच के लिए 56 लाख रुपए की मंजूरी

New Delhi : Board of Control for Cricket in India(BCCI) ने Supreme Court में fund को लेकर अर्जी दी थी। BCCI ने अपील में कहा था कि बुधवार को राजकोट में England के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिया जाए।
कोर्ट ने बोर्ड को राजकोट टेस्ट मैच कराने के लिए 56 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है। इससे पहले जस्टिस अनिल आर. दवे और जस्टिस ए.एम खानविल्कर की खंडपीठ के सामने पेश होते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि अगर बीसीसीआई को फंड जारी नहीं किए गए तो राजकोट टेस्ट रद्द हो जाएगा।
.jpg)
वहीं लोढ़ा पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में बीसीसीआई की याचिका का विरोध किया था। लोढ़ा पैनल की ओर से कहा गया था कि क्रिकेट बोर्ड ने सिफारिशों को लागू नहीं किया है।