स्पोर्ट्स

BCCI अध्यक्ष बनते ही सौरव गांगुली ने दिए ये पांच बड़े बयान…

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान दिग्गज सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल की। दादा के नाम से मशहूर गांगुली दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ‘बीसीसीआई’ के 39वें अध्यक्ष बन गए। अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कई बातों पर अपने विचार रखे और अपना प्लान भी बताया।

बीसीसीआई में करेंगे सुधार
10 महीने के लिए अध्यक्ष बनने वाले गांगुली ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट बॉडी BCCI में एक बड़े बदलाव की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं मालूम की पिछले तीन सालों में यहां क्या हुआ लेकिन हम अपनी युवा टीम के साथ मिलकर अपनी क्षमता के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के लिए अपना बेस्ट देंगे।

विराट अहम खिलाड़ी, करेंगे मदद
गांगुली ने कप्तान विराट कोहली से बात को लेकर कहा कि वे बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम का चयन के बाद उनसे बात करेंगे और उनकी बातों को समझेंगे। गांगुली ने कहा कि विराट भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और हम उनकी हर तरह से मदद करेंगे।

हितों का टकराव बड़ा मुद्दा
गांगुली ने हितों के टकराव मामले पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह एक जरुरी मुद्दा है और हम इसे जल्दी ही सुलझाने का प्रयास करेंगे।

धोनी से करेंगे बात
धोनी के मामले में गांगुली ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है, उनकी कई उपलब्धियां हैं जिसने देश को गौरवान्वित किया है।

ICC से लेंगे बकाया राशि
गांगुली ने कुछ दिन पहले ही ICC से मिलने वाली राशि पर बात की थी, उसे उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा,’हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत इसकी वजह से मिले। जो भी हमें मिल रहा है वह बैक एंड मनी है। हम आईसीसी से बात करेंगे और मामले को आगे बढ़ाएंगे।’

Related Articles

Back to top button