
आईआईटी रुड़की के एनसी निगम सभागार में शुक्रवार को अमर उजाला से विशेष बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड गठन के 16 वर्ष बाद भी क्रिकेट एसोसिएशनों में खींचतान के चलते किसी को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिल पाई है। जबकि 10-12 वर्षों से प्रदेश की कई एसोसिएशन इसके लिए प्रयास कर रही हैं। मजबूरन प्रदेश के खिलाड़ी दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि बाहरी राज्यों में क्रिकेट में अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हो रहे हैं।