स्पोर्ट्स

BCCI के घरेलु कार्यक्रम में 2018-19 सत्र से होंगे ये खास बदलाव

बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने सोमवार को कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण  फैसले लिए. तकनीकी समिति की कोलकाता में आज ढाई घंटे लंबी बैठक चली जिसमें कई सिफारिशों को प्रस्तावित किया. इनमें 2018-19 सत्र की शुरूआत विजय हजारे ट्राफी से करने के अलावा रणजी ट्राफी में एक अतिरिक्त दौर शामिल करने का प्रावधान है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि क्या रणजी मैचों को एसजी की जगह कूकाबूरा गेंद से खेला जा सकता है.BCCI के घरेलु कार्यक्रम में 2018-19 सत्र से होंगे ये खास बदलाव

बैठक में रखे गये प्रमुख सुझावों में से एक यह भी था कि रणजी ट्रॉफी में 16 ( प्री – क्वार्टर फाइनल ) मैच के दौर की शुरुआत की जाए. तकनीकी समिति के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘पिछले दिनों मुंबई में हुए कप्तान – कोच सम्मेलन में ज्यादातर राज्यों के कप्तान इसमें प्री – क्वार्टर फाइनल को शामिल करने के पक्ष में थे. फिलहाल हमारे पास चार ग्रुप है जिससे शीर्ष की दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है.’’

Related Articles

Back to top button