BCCI ने खेल रत्न के लिए की कोहली के नाम की सिफारिश
एजेंसी/ नई दिल्ली। बीसीसीआई ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम की सिफारिश की है। बोर्ड ने इसके अलावा अर्जुन अवॉर्ड के लिए अजिंक्य रहाणे के नाम की सिफारिश की है।
बीसीसीआई ने चार वर्षों बाद राजीव गांधी अवॉर्ड के लिए किसी क्रिकेटर का नाम भेजा है। इससे पहले उसने 2012 में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन लंदन ओलिंपिक के पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त् और निशानेबाज विजय कुमार को इस पुरस्कार से नवाजा गया था। द्रविड़ को वैसे अगले वर्ष (2013 में) देश के तीसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया था।
अभी तक सिर्फ दो क्रिकेटरों सचिन तेंडुलकर (1997-98) और भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (2007) को खेल रत्न से नवाजा जा चुका है। कोहली को 2013 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था।
खेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा- हमें बीसीसीआई से सिफारिशें प्राप्त हो गई है, अब इन नामों को अवॉर्ड्स चयन समिति को भेजा जाएगा। कोहली को देश के शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए निशानेबाज जीतू राई, गोल्फर अनिर्बान लहरी, स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल तथा एथलीट टिंटू लुका की चुनौती का सामना करना होगा।