BCCI ने ठुकरा दिया मुंबई इंडियंस का प्रस्ताव
एजेंसी/ मुंबई। बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस द्वारा दो अन्य आईपील फ्रेंचाइजियों के साथ अमेरिका में अगस्त-सितंबर में कुछ दोस्ताना मैच खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
बीसीसीआई ने इस तरह का निर्णय पिछले महीने धर्मशाला में वार्षिक कॉनक्लेव में लिया था। वैसे इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि व्यस्त घरेलू क्रिकेट शैड्यूल के चलते यह कदम उठाया गया है। भारतीय क्रिकेटर्स इस दौरान दुलीप ट्रॉफी में पिंक गेंद के साथ होने वाले मैचों में व्यस्त रहेंगे।
बीसीसीआई ने इसी के चलते इस वर्ष सितंबर में मिनी आईपीएल की योजना को रद्द कर दिया। टेलीविजन प्रसारणकर्ता ने भी इस आयोजन में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। मुंबई इंडियंस ने मई में 2016 के आईपीएल सत्र की समाप्ति के बाद यह आइडिया सामने रखा था। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इस तरह की सीरीज में खेलने की इच्छा जताई थी।