दिल्ली

BCCI ने दिल्ली सरकार के पाले में डाली गेंद

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- ddca-5647778800e64_exlstदिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत पर दिल्ली सरकार की जांच कमेटी ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से नागपुर में मुलाकात की।

कमेटी संभवत: रविवार या सोमवार को रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपेगी। हालांकि कमेटी सदस्यों ने शनिवार शाम उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर अनौपचारिक तरीके से कुछ जानकारी दी है।

कमेटी के सदस्य सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल राहुल मेहरा ने ट्वीट कर बताया है कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ बैठक हुई जिसमें डीडीसीए की जांच से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

सूत्र बताते हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार के पाले में गेंद डाल दी है। डीडीसीए और सरकार अपने लेवल पर मामला सुलझाए। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि सरकार डीडीसीए की बजाय खुद मैच होस्ट कराने की बात कर सकती है।

दिल्ली सरकार की कमेटी ने इससे पहले डीडीसीए के पदाधिकारियों को बुलाया था। बताते हैं कि दिल्ली सरकार ने पदाधिकारियों से कहा है कि सीबीआई, कंपनी अफेयर्स समेत कई सेंट्रल जांच एजेंसी मामलों की जांच कर रही है। ऐसे में सिर्फ दिल्ली सरकार के मनोरंजन कर भुगतान की बात करना गलत है।

गौरतलब है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिये दिल्ली सरकार ने दो सदस्यीय समिति गठित की थी। जिसे जल्द से जल्द अपनी जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया था।

 

Related Articles

Back to top button