स्पोर्ट्स

बीसीसीआई एजीएम: आईपीएल-2022 में दो नयी टीम पर मुहर, ये भी हुए फैसले

स्पोर्ट्स डेस्क : अहमदाबाद में बीसीसीआई की एजीएम में हुए कई फैसलो में आईपीएल 2022 में दो नयी टीमों को शामिल करने की मंजूरी मिल गयी है जिससे आईपीएल 2022 में दस टीम दिखेंगी. इसके साथ दिग्गज कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के महिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बनाने पर मुहर लग गयी है.

इसी के साथ इंटरनेशनल ओलंपिक समिति की पहल के बाद टी20 क्रिकेट को लॉस एंजेलिस ओलंपिक- 2028 में जगह देने के लिये आईसीसी तैयार हो गया है. इसी के साथ आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के डायरेक्टर के रूप में रहने के पक्ष में फैसला हुआ जबकि सचिव जय शाह वैकल्पिक डायरेक्टर और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि रहेंगे.

बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार साथ में ये भी फैसला हुआ कि सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी प्लेयर्स को कोरोना महामारी के चलते संशोधित घरेलू सीजन के मद्देनज़र उपयुक्त मुआवजा मिलेगा. इसी के साथ बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को शुरू करने की तैयारी की भी समीक्षा हुई जिसके अंतर्गत 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप पहला टूर्नामेंट होगा.

वही बीसीसीआई उपाध्यक्ष बने पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इससे पहले एन श्रीनिवासन के अध्यक्ष रहते भी उपाध्यक्ष थे और आईपीएल संचालन परिषद के चेयरमैन थे. बताते चले कि आईपीएल 2021 में 8 टीम के रहने का फैसला इसलिये हुआ कि कम समय के चलते ऐसा होना संभव नहीं था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में जो दो नई टीम शामिल हो सकती है उनमें अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ और पुणे भी है जिसमे अहमदाबाद का नाम तय माना जा रहा है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button