स्पोर्ट्स डेस्क : इस बार बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक 30 सितंबर से पहले आयोजित नहीं होगी. इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है कोरोना की वजह से फैसला लिया गया है. सचिव ने आगे बोला कि मेंबर्स को एक बार तय होने के बाद एजीएम की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा.
एक समाचार एजेंसी को प्राप्त पत्र में, सचिव ने मेंबर्स को सरकारी आदेश के बारे में भी सूचना दिया है, जो एजीएम के विस्तार की अनुमति देता है. पत्र में बोला गया, कोरोना की वजह से तमिलनाडु सरकार ने दिनांक 30 जून 2021 को अपने सरकारी आदेश नंबर 96 में तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के लिए वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए वार्षिक आम बैठक आयोजित करने की अवधि तीन महीने सितंबर 2021 से दिसंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी है.
इसके मद्देनजर आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक 30 सितंबर 2021 तक नहीं होगी. हम आपको वार्षिक आम बैठक की तारीख के बारे में सूचित करेंगे. बताते चले कि बीसीसीआई ने पिछले वर्ष 24 दिसंबर को अपनी 89वीं वार्षिक आम बैठक की थी. पदाधिकारियों ने इस दौरान ओमान और यूएई में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ के साथ बैठक की.
गौरतलब है कि आईपीएल के दूसरे चरण की मेजबानी 19 सितंबर-15 अक्टूबर के बीच यूएई में होगी. इसके तुरंत बाद टी 20 विश्व कप होगा. टी-20 विश्व कप पहले भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हुआ. इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा.