बीसीसीआई सीईओ ने यूएई में आईपीएल की मेजबानी की वकालत की
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव खिलाडियों निकलने की वजह से आईपीएल फिलहाल स्थगित हो गया है लेकिन इसके बचे मुकाबलों को कराने को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. वैसे बीसीसीआई ने यूएई और इंग्लैंड को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए संभावित जगहों के तौर पर चुना है.
इस बीच बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन ने बोर्ड को राय दी है कि यूएई को आईपीएल 2021 के बाकी मुकाबलों के लिए चुना जाये. वैसे टी-20 विश्वकप से पहले सितंबर में आईपीएल हो सकता हैं. उन्होंने इसे यूएई में कराने की वकालत की है क्योंकि ये पहले भी यहां सफलतापूर्वक हो चुका है. भारत में कोरोना की पहली लहर के बाद आईपीएल 2020 यूएई में सफलतापूर्वक मेजबानी हुई थी.
अमीन ने लीग को बाहर ले जाने के दौरान आयोजकों को जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, उसके आधार पर ये बात बोली है. एक अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक हेमंग अमीन ने आईपीएल 2021 के बाकी मैच कराने को लेकर लिए दो शेड्यूल बनाये है.
इसमें से एक यूके के लिए और दूसरा यूएई के लिए है. 29 मई को एजीएम मीटिंग में इस पर बात होगी. आईपीएल 2021 को भारत में आयोजित हुआ था.
ये भी पढ़े : बीसीसीआई एजीएम बैठक 29 मई को, टी-20 वर्ल्डकप पर होगी चर्चा
आईपीएल 14 के बायो बबल में कोरोना के मामले निकलने के बाद इसे पोस्टपोन किया गया था. बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बाकी मैच भारत से बाहर कराने की योजना पर काम कर रही है.
बताते चले कि इंग्लैंड में अब तक आईपीएल की मेजबानी नहीं हुई है पर उसने आयोजन में कई बार दिलचस्पी दिखाई है. फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि इस पर जल्द फैसला लिया जाये ताकि उन्हें तैयारियों के लिए पर्याप्त टाइम मिल सके.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos