BCCI ने विश्वकप में PAK के खिलाफ मैच पर फैसला सरकार पर छोड़ा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है। प्रशासकों की समिति(सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि विश्वकप में पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले को बोर्ड ने सरकार पर छोड़ दिया है।
विनोद राय ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर हम सरकार के साथ मिलकर चर्चा करेंगे। फिलहाल इसमें 3 महीने का वक्त है, गंभीर चर्चा के बाद ही इस मुद्दे पर अंतिम फैसला होगा। हालांकि, राय ने स्पष्ट किया कि आतंक को बढ़ावा देने वाले देश के साथ भविष्य में संबंध नहीं रखने को लेकर बोर्ड अपनी चिंता आईसीसी के साथ पत्र लिखकर शेयर करेगा।
उल्लेखनीय है कि विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेलने को लेकर फैसले पर सीओए ने शुक्रवार को एक खास बैठक बुलाई थी। राय ने कहा कि बैठक में अभी यह फैसला लिया गया है कि आईसीसी को हम पाकिस्तान से जुड़ी अपनी चिंताएं बताएंगे। आतंक को समर्थन देने वाले देशों के साथ भविष्य में संबंध न रखा जाए, इस पर भी आईसीसी बैठक में चर्चा की जाएगी।