स्पोर्ट्स

बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर लिया फैसला, घरेलू प्लेयर्स के मुआवजे पर चर्चा नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में कई फैसले हुए है. इसमें आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों को यूएई ले जाने का ऐलान हुआ है. ये मैच सितंबर-अक्टूबर में होंगे.

इस बैठक में टी-20 वर्ल्डकप को लेकर भी बात हुई. ये माना जा रहा था कि इस बैठक में बीसीसीआई पिछले सत्र में कैंसिल हुए रणजी ट्रॉफी के घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी सोचेगी, लेकिन इस पर बातचीत नहीं हुई है.

आईपीएल के 14वें सत्र के बचे हुए मुकाबले यूएई में

आईपीएल के 14वें सत्र के बचे हुए मुकाबलों को यूएई में करवाने के फैसले को बीसीसीआई ने हामी भर दी है. बीसीसीआई ने ये भी बोला है बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर के बीच में होगा.

कोरोना के कई पॉजिटिव मामले निकलने के बाद 4 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया था. इससे पहले भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से वर्ष 2020 में भी आईपीएल की सफल मेजबानी यूएई में हुई थी.

टी-20 वर्ल्डकप पर अभी असमंजस

ये भी अटकले लग ही थी कि बोर्ड इस वर्ष भारत में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप को यूएई में शिफ्ट करने का ऐलान कर सकता है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है.

बीसीसीआई ने इस मीटिंग में तय किया है कि वो आईसीसी से टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को बोलेगी. आईसीसी की मीटिंग एक जून को होगी.

घरेलू क्रिकेटर्स को मुआवजे पर नहीं हुआ विचार

पिछले सत्र कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को कैंसिल करने का फैसला किया था. ये माना जा रहा था कि बीसीसीआई एसजीएम में घरेलू क्रिकेटर्स को मुआवजा देने के फैसले पर सोच सकती है.

हालांकि, इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई. बैठक में मौजूद कई एसोसिएशन में से एक ने इस मुद्दे को बात के लिए उठाया. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ये बोलते हुए ठुकरा दिया कि ये एजेंडे का हिस्सा नहीं है.

आईपीएल में विदेशी प्लेयर्स के लिए होगी चर्चा

बीसीसीआई ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वो विदेशी प्लेयर्स के आईपीएल में खेलने के लिए उनके बोर्ड से बातचीत करेगा. हाल में ही ईसीबी ने साफ किया था कि इंग्लिश क्रिकेटर्स आईपीएल के 14वें सत्र के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और वो बांग्लादेश व पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में भाग लेंगे. साथ ही सितंबर-अक्टूबर के बीच में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के प्लेयर्स भी इंटरनेशनल सीरीज में बिजी रहेंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button