टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई ने दिया ये इनाम
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इडिया ने ब्रिसबेन में खेले गए चौथे व अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात देकर टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के बाद बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम को 5 करोड़ के इनामी राशि देने का ऐलान हुआ. चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने पांचवें दिन ब्रिसबेन मैदान पर 328 रन के लक्ष्य को हासिल किया और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली.
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य को हासिल करते हुए ये बड़ी जीत है.इस जीत के साथ ही भारत ने इस ग्राउंड पर 32 वर्ष से चले आ रहे ऑस्ट्रेलिया के जीत के सिलसिले पर लगाम लगायी. वैसे 1988 के बाद से इस ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया टीम कभी नहीं हारी थी.
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी कि टीम इंडिया के इस शानदार जीत के लिये 5 करोड़ का बोनस दिया जाएगा. उन्होंने टीम की इस जीत को यादगार पल करार दिया.
ये भी पढ़े : गिल- पंत- पुजारा ने भारत को दिलाई जीत, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
वैसे टीम इंडिया को ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया को मेलबर्न में 8 विकेट से जीत मिली थी. इसके बाद सिडनी में हुआ तीसरा टेस्ट ड्रॉ था. वही ब्रिसबेन में अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 तीन विकेट से जीत दर्ज करके टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos