व्यापार

BCCI को मिला देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का साथ 3 साल के लिए हुआ करार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का साथ मिला है. SBI Life ने BCCI से करार कर लिया है. BCCI ने ऐलान करते हुए कहा है कि वो अपने सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन 2023-26 के लिए SBI life को पार्टनर घोषित कर रहा है. बता दें, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक और क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के बीच ये कॉन्ट्रैक्ट 3 साल के लिए साइन हुआ है. हालांकि दोनों बैंकों की पार्टनरशिप कल से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी.

BCCI और SBI life के बीच ये पार्टनरशिप 3 साल के लिए हुई है. BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि हम घरेलू और इंटरनेशनल मैचों दोनों के लिए हमारे ऑफिशियल पार्टनर के रूप में SBI लाइफ के साथ अपनी पार्टनरशिप कर रहा है. दरअसल, SBI लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में हमें सही राह दिखाता है और हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक ठोस पार्टनरशिप बनाना चाहते हैं. आगमी 22 सितंबर से होने वाले मैचों से SBI Life की पार्टनरशिप शुरू होगी.

SBI Life Insurance के चीफ ऑफ ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और CSR रवींद्र शर्मा ने कहा कि भारत में खेलों की अगर बात करें तो क्रिकेट ने हमेशा से देश को जोड़ने का काम किया है. BCCI के साथ मिलकर SBI Life Insurance का कंज्यूमर्स के साथ एक कनेक्शन बनाना चाहते हैं ताकि लोगों को उनके सपने पूरा करने के लिए इंश्योरेंस का साथ दिया जा सके. हमे उम्मीद है कि खेल की मदद से हम लोगों के बीच इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता फैला पाएंगे. इसी के साथ हम 2047 इंश्योरेंस फॉर ऑल का अजेंडा पूरा कर पाएंगे.

Related Articles

Back to top button