स्पोर्ट्स

श्रेयस अय्यर के मामले में BCCI ले सकता है यू टर्न, सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

नई दिल्‍ली : श्रेयस अय्यर के रणजी ट्रॉफी 2024 के अंतिम दो मुकाबले खेलने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) उनके मामले में यू टर्न लेने पर विचार कर सकती है। इसका मतलब है कि बीसीसीआई के सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट में इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। हाल ही में घरेलू क्रिकेट को तवज्जों ना देने के चलते बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया था। खबर थी कि श्रेयस अय्यर पीठ दर्द का बहाना देकर रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जबकि NCA उन्हें फिट घोषित कर चुका है। मगर रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान श्रेयस अय्यर के पीठ की समस्या फिर से उजागर हुई है। ऐसे में शायद बीसीसीआई को समझ आ गया है कि अय्यर कोई बहानेबाजी नहीं कर रहे थे।

मुंबई टीम के मैनेजर भूषण पाटिल ने क्रिकबज से कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है, वह ठीक हैं और दो दिनों में प्री-आईपीएल कैंप के लिए कोलकाता जाएंगे।” कोलकाता नाइट राइडर्स के अधिकारियों ने भी यही बात दोहराई है और कहा है कि उन्हें पाटिल के दावे के विपरीत कोई जानकारी नहीं मिली है। हालाँकि, ना तो अय्यर और ना ही उनकी टीम ने उनकी फिटनेस स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है।

वहीं एक सूत्र ने बताया कि श्रेयस शुक्रवार को केकेआर कैंप में शामिल होने वाले हैं। उनके आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करने की कोई संभावना नहीं है। अय्यर ने अब लगातार रणजी मैच खेले हैं और सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई के भीतर यह भावना थी कि उनका केंद्रीय अनुबंध बहाल किया जाना चाहिए।

बता दें, मुंबई ने गुरुवार 14 मार्च को रणजी ट्रॉफी का खिताब 42वीं बार अपने नाम किया है। विदर्भ को फाइनल में मुंबई ने 169 रनों से पटखनी दी। श्रेयस अय्यर ने खिताबी मुकाबले में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Related Articles

Back to top button