ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने बीसीसीआई सचिव जय शाह

स्पोर्ट्स डेस्क : एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के पद पर बीसीसीआई सचिव जय शाह नियुक्त हुए है. सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी में जय शाह बीसीसीआई का कामकाज देख रहे जय शाह के चलते सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई ने विजय हजारे की मेजबानी का फैसला किया है.

इस बीच बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने अपने ट्विटर पर जय शाह को बधाई दी. अरूण धूमल ने लिखा-बधाई हो जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यभार संभालने के लिये, आपकी अगुवाई में एसीसी और एशियन रीजन के सभी क्रिकेटरों नई ऊचांइयों तक जाएंगे.

इससे पहले अरूण धूमल ने बोला था कि बीसीसीआई को आईपीएल के भारत में आयोजन करने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने साफ किया कि बीसीसीआई को आईपीएल को किसी और देश में करवाने की योजना नहीं है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन का फैसला लिया है और ये तय हो गया है कि 87 साल में पहली बार फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी नहीं होगा.

दूसरी ओर 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी और भारत-इंग्लैंड सीरीज की मेजबानी के साथ बीसीसीआई महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी और अंडर-19 क्रिकेट में वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी कराएगा.बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार कि ये फैसला राज्य संघों से मिले फीडबैक और कोरोना के चलते लिया गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button