स्पोर्ट्स

बीसीसीआई एजीएम बैठक 29 मई को, टी-20 वर्ल्डकप पर होगी चर्चा

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की सेकंड वेव से भारत की स्थिति खराब है और आईपीएल में कोरोना संक्रमित प्लेयर्स मिलने से इसे अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन किया गया है. वही इसी वर्ष भारत में टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी होनी है लेकिन कोरोना की सेकंड वेव ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी है.

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई 29 मई को विशेष आम मीटिंग करने जा रहा है. बोला जा रहा है कि इस मीटिंग में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप समेत आगामी सीजन में भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट को लेकर बात करके कोई हल निकालने की कोशिश करेगा.

इस मामले पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीटिंग के लिए जो नोटिस भेजा है, उसमे बोला गया है कि भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट सीजन पर बात होगी.

बोला तो ये भी जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भारत में टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी किसी और देश में कराने पर आईसीसी सोच सकता है.

आईसीसी भी एक जून को इस मामले पर बैठक कर सकता है. जानकारी सामने आ रही है कि भारत में टी-20 वर्ल्डकप नहीं खेला जाता है तो यूएई एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

हाल में यूएई में आईपीएल की सफल मेजबानी हुई थी. वही बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले नौ जगहों अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई मे टी-20 मुकाबले कराने की बात बोली थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button