स्पोर्ट्स

ऋषभ पंत को BCCI देगी बड़ा इनाम, बस दिल्ली कैपिटल्स के लिए करना होगा ये काम!

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला अब उनकी लॉटरी लगाता दिख सकता है. जी हां, बाएं हाथ के बल्लेबाज और IPL 2021 में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को आने वाले दिनों में BCCI से बड़ा इनाम मिल सकता है. पंत को मिलने वाला ये इनाम टीम इंडिया से जुड़े उनके पोजीशन को लेकर है. दरअसल, आने वाला वक्त ऋषभ पंत को टीम इंडिया में प्रमोशन दिला सकता है. लेकिन, ये सब इतना आसान नहीं होगा. ऐसा संभव हो, इसके लिए पंत को पहले IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा काम करना होगा.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत का वो बड़ा काम क्या होगा, अब जरा वो समझिए. दरअसल, उन्हें बतौर कप्तान दिल्ली की खिताबी जीत की स्क्रिप्ट लिखना होगा. उसका 14 साल से चला आ रहा वनवास खत्म करना होगा. वो काम करना होगा जो पिछले सीजन श्रेयस अय्यर करने से चूके थे. बड़े- बड़े कप्तान दिल्ली के लिए नहीं कर सके हैं. दमदार और शानदार टीम होने के बावजूद दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल के खिताब से दूर रही है. 14 वर्षों में उसे उसके करीब तो पहुंचने का मौका मिला है, पर उस चमचमाती ट्रॉफी को चूमने से ये टीम दूर रही है.

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी IPL 2021 के पहले फेज के शुरू होने से पहले ही मिल चुकी थी. दरअसल, ऐसा इस वजह से हुआ था, क्योंकि उसके रेग्यूलर कप्तान श्रेयस अय्यर अनफिट होकर लीग से हट गए थे. पंत की अगुवाई में टीम ने शानदार परफॉर्म किया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भारत में हुए IPL के पहले चरण के बाद अंकतालिका में टॉप पर रही थी. उसने 8 में से 6 मैच जीते थे. इन 6 मुकाबलों में जीत के बाद उसके 12 अंक थे. पहले फेज में दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम भी रही थी.

PL 2021 के दूसरे चरण के लिए श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है. लेकिन पहले फेज में ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम की जबरदस्त सफलता को देखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने अब UAE में होने वाले दूसरे फेज में भी उन्हीं के हाथों में ही टीम की कमान रखी है. ऋषभ पंत अगर बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के भरोसे पर खरे उतरते हैं. उसे IPL का खिताब जीता देते हैं. तो फिर नि: संदेह वो टीम इंडिया के उप-कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार बन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button