बीसीसीआई घरेलू क्रिकेटरों को देगा मैच फीस लेकिन आईपीएल की राह मुश्किल
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के चलते लगातार दूसरे वर्ष खेल जगत प्रभावित है. पिछले वर्ष इसके चलते कई बड़े टूर्नामेंट्स को पोस्टपोन या कैंसिल करना पड़ा था.
इस बार आईपीएल 2021 पोस्टपोन होने के बाद बीसीसीआई के सामने ये दुविधा है कि वो टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मुकाबलों की मेजबानी कहां और कब करवाए.
वही कोरोना काल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेटरों को राहत प्रदान की है. सौरव गांगुली ने ‘स्पोर्टस्टार’ को बोला कि उम्मीद हैं कि इस वर्ष के अक्टूबर महीने तक चीजें थोड़ी नार्मल हो जाएंगी.
हम इस वर्ष जून-जुलाई के दौरान अपने सभी जूनियर प्लेयर्स, अंपायरों और स्कोरर्स को उनकी पूरी मैच फीस देने वाले हैं. गांगुली ने बोला कि एक 16 वर्ष के युवा प्लेयर का अपने माता-पिता बगैर घर से दूर लंबे टाइम तक होटल में रहना आसान नहीं है. हमने इसके मद्देनजर एसोसिएशन से बात की है इसलिए हम प्लेयर्स को एसोसिएशन के जरिए लगातार प्रोत्साहित करते रहेंगे.
गांगुली से जब ये सवाल पूछा गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद क्या आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जा सकते हैं. तो गांगुली बोले कि ये बोलना जल्दबाजी होगी कि हम कैसे आईपीएल को पूरा करने के लिए स्लॉट की तलाश करेंगे.
उन्होंने बोला कि भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाना है और 14 दिन का आइसोलेशन भी देखना है. ये भारत में नहीं हो सकता. भारत में आइसोलेशन काफी मुश्किल है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos