World Cup 2023 से पहले BCCI खर्च करेगी 500 करोड़, फैंस की शिकायत के बाद उठाया कदम
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त आईपीएल 2023 के आयोजन में व्यस्त है. बोर्ड की नजरें हालांकि सिर्फ आईपीएल पर ही नहीं हैं, बल्कि इस साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर हैं. अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. 12 साल बाद टूर्नामेंट भारत लौट रहा है और ऐसे में बीसीसीआई किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती.
भारत समेत दुनियाभर से फैंस आएंगे और ऐसे में उन्हें परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड 500 करोड़ रुपये खर्च करने वाला है. बीसीसीआई की मेजबानी में इस साल कुल 12 वेन्यू में टूर्नामेंट का आयोजन होना है. हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, गुवाहाटी, लखनऊ, इंदौर और राजकोट में टूर्नामेंट के 48 मैच खेले जाएंगे.
विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा गढ़ होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट स्टेडियमों में फैंस लगातार खराब सुविधाओं की शिकायत करते रहते हैं. खास तौर पर साफ-सफाई और पीने के पानी जैसी बुनियादी जरूरतों की कमी को लेकर बीसीसीआई की आलोचना होती रहती है. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में कई फैंस ने ऐसी शिकायतें की.
अब साल के अंत में इतना बड़ा इवेंट आयोजित होना है, जिसमें सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों के फैंस भी हिस्सा लेने आएंगे. ऐसे में उनके सामने फजीहत न हो, इसके लिए बीसीसीआई की आंखें खुल गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड पांच बड़े वेन्यू में सुविधाओं और कुछ बदलाव के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली, मोहाली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के स्टेडियमों पर ये रकम खर्च की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 127 करोड़ रुपये कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स पर खर्च किये जाएंगे. वहीं, हैदराबाद स्टेडियम के लिए 117.17 करोड़, दिल्ली के लिए 100 करोड़, मोहाली के लिए 79.46 और मुंबई के वानखेडे के लिए 78.82 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है.