स्पोर्ट्स

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- अब भूल जाइए, नहीं हो सकता IPL

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह बात स्वीकार कर ली है कि फिलहाल तो आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन कराया नहीं जा सकता है। निटक भविष्य में भी यह काम काफी मुश्किल ही दिख रहा है। इस बार के टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च के किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए BCCI ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया था।

गांगुली ने शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि IPL को कराया जाएगा या नहीं इसको लेकर कोई भी ठोस जानकारी वो तभी दे पाएंगे जब एक बार बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ उनकी चर्चा होगी। उन्होंने बताया, “अगर मैं खासकर इस बारे में बात करूं तो जब पूरी दुनिया में हर जगह जीवन ही स्थिर हो गया है तो ऐसे में खेल कहां पर ठहरता है। इसका भविष्य कैसा दिख सकता है।”

गांगुली ने आगे कहा, “हम फिलहाल तो हालात में हो रहे बदालव पर नजर बनाए हुए हैं। मौजदा हालात में तो हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं। और इसके बारे में कहना के लिए रह क्या जाता है, एयरपोर्ट बंद है, लोग अपने घर में रुके हुए हैं, सभी दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता है और ऐसा लगता है कि मई से मध्य तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं।”

गांगुली ने यह साफ कर दिया कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा। “आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे। यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए।”

Related Articles

Back to top button