स्पोर्ट्स
BCCI हुई घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों पर मेहरबान, कर सकती है मालामाल
बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्टी जारी की थी। नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के अनुसार सभी खिलाड़ियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी हुई है। अब इसका असर घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिला है। दरअसल बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है।
बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोमेस्टिक क्रिकेट में एक सीजन के लिए खिलाड़ियों की न्यूनतम तनख्वा 26 लाख रुपये की जा सकती है। हालांकि घरेलू क्रिकेट की बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ही यह लाभ मिलेगा। इसमें रणजी समेत, दलीप ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताख अली ट्रॉफी, और विजय हाजारे जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं।