स्पोर्ट्स

बीसीसीआई की एजीएम 24 दिसंबर को, कई मुद्दों पर होगा विचार

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई की 89वीं वार्षिक आम मीटिंग (एजीएम) आगामी 24 दिसंबर को अहमदाबाद में होगी. कोरोना काल में हो रही इस एजीएम से पहले 22 दिसंबर को सभी मेंबर्स का कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच होगी जिसका रिजल्ट 23 दिसंबर को पता चलेगा. इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राज्य संघों को मेल भेज कर बताया है कि ये एजीएम मोटेरा के सरदार पटेल मैदान में होगी.

अधिकारियों ने तय किया है कि ये मीटिंग मोटेरा में होगी. वही कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है जिसके बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम आपकी हेल्थ के लिये विस्तृत प्लान बताएगी. इस एजीएम में घरेलू क्रिकेट के सुचारू रूप से आयोजन के बारे में भी बात होगी

उन्होंने कहा कि आप के समर्थन की वजह से हम यूएई में आईपीएल की मेजबानी कर सके थे और अब घरेलू क्रिकेट को शुर करने की दरकार है. इस एजीएम में दो नई आईपीएल टीमों को जोड़ने को लेकर भी बात हो सकती है. इस समय आईपीएल में आठ टीमें हैं और राज्य क्रिकेट संघों के प्रतिनिधियों को दो नई टीम आईपीएल में जोड़नी होंगी. जानकारी के अनुसार अदानी गुप और संजीव गोयनका का आरपीजी ग्रुप आईपीएल टीमें खरीदने को तैयार होगा.

एजीएम में उपाध्यक्ष चुनाव सहित 23 मुद्दों पर बात होगी. इसमें जिसमें उपाध्यक्ष का पद माहिम वर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली है. माहिम अब उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव हैं. इस मीटिंग में कुछ मेंबर राज्य संघों की नाराजगी भी दिख सकती है क्योंकि कुछ राज्य संघ भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में एक मैच की भी मेजबानी नहीं मिलने से असहमत है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button